आदर्श आचार संहिता के तहत 90 लाख की शराब जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत विधि -व्यवस्था का कठोरता से पालन किया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | October 25, 2025 1:31 AM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत विधि -व्यवस्था का कठोरता से पालन किया जा रहा है. इस दौरान राज्य में विभिन्न एजेंसियों व सुरक्षा बलों द्वारा गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में सुरक्षा बलों एवं प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चलाये जा रहे जांच एवं छापेमारी अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 90 लाख 80 हजार की शराब एवं 56 लाख के ड्रग्स एवं नशीले पदार्थ जब्त किये गये हैं. इस दौरान 20 लाख 18 हजार नकद, 28.3 लाख की फ्रीबीज एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गयीं. कुल एक करोड़ 95 लाख 60 हजार की नकदी एवं सामान जब्त किये गये हैं. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अभी तक राज्य भर में कुल 82.90 करोड़ रुपये नकद एवं सामान जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है