मनोविज्ञान, योग की ऑनलाइन पढ़ाई रोकने के लिए राज्यों को लिखा गया पत्र

मनोविज्ञान, योग और आतिथ्य प्रबंधन प्रोग्राम में ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से पढ़ाई नहीं होगी

By DURGESH KUMAR | September 21, 2025 11:37 PM

संवाददाता, पटना: मनोविज्ञान, योग और आतिथ्य प्रबंधन प्रोग्राम में ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से पढ़ाई नहीं होगी. इसके लिए यूजीसी ने राज्यों और सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि इस कोर्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में पढ़ाई नहीं होगी. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया. इसमें लिखा है कि 23 जुलाई को यूजीसी काउंसेलिंग बैठक में यह फैसला लिया गया है कि मनोविज्ञान में ऑनलाइन और ओडीएल मोड से पढ़ाई नहीं होगी. इसके अलावा योग और आतिथ्य प्रबंधन प्रोग्राम में भी यूजी व पीजी में ऑनलाइन व ओडीएल पढ़ाई पर रोक लगायी गयी है. वहीं, यूजीसी ने इससे पहले इंजीनियरिंग, चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी और अन्य पैरा- मेडिकल विषय, फार्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, आर्किटेक्चर, कानून, बागवानी, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, क्यूलिनरी साइंस, एयरक्राफ्ट मेटेंनेस, दृश्य कला व खेल, विमानन पर पहले ही ऑनलाइन और ओडीएल मोड से पढ़ाने पर रोक लगा रखी है. इसके साथ ही यूजीसी ने स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत अगस्त 2025 सत्र में ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों में एडमिशन पहले यूजीसी के वेबसाइट से संबंधित विवि और उच्च शिक्षण संस्थान की मान्यता जांच लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है