वामदल के नेताओं ने छठ घाटों से प्रचार की शुरुआत की

बिहार विधानसभा चुनाव में वामदल के नेताओं व संगठनों ने चुनाव प्रचार का जिम्मा उठा लिया है.

By KUMAR PRABHAT | October 27, 2025 12:15 AM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में वामदल के नेताओं व संगठनों ने चुनाव प्रचार का जिम्मा उठा लिया है. वाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा के घाटों पर सहयोग करने में जुट गये है. जो घाटों, सड़कों, गलियों में लोगों के आवागमन को सहज-सुलभ बना रहे है. वहीं, डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है, ताकि वैसे लोगों को भी वोट के लिये जागरूक किया जा सके, जो छठ पूजा में अपने घर आये हैं और वह पूजा के तुरंत बाद वापस काम के लिये बिहार से बाहर चले जायेंगे. इन्हें मतदान तक रोकने के लिये भी पूजा के दौरान डोर-टू-डोर अभियान करेंगे.

बूथ कमेटी की जिम्मेदारी अपने-अपने ब्रांच सदस्यों को दी :

भाकपा, माकपा और माले ने बूथ कमेटी की जिम्मेदारी अपने-अपने ब्रांच सदस्यों को दे दी है. इन ब्रांच सदस्यों के नाम के आधार पर सभी बूथों पर पोलिंग एजेंट रखे जायेंगे.यह निर्णय जिला कमेटी की बैठक में लिया गया है. वाम दलों का मानना है कि सीट बंटवारा होने के बाद संयुक्त प्रचार करना आसान हो गया है.

वामदल की ब्रांच कमेटी पर होगी चुनाव की निगरानी का जिम्मा :

भाकपा-माले और माकपा की ब्रांच कमेटी हर गांव में बनाया जा रहा है. इस कमेटी में 40-40 सदस्य है.वहीं, भाकपा के ब्रांच कमेटी में 20 सदस्य रहेंगे. इनके ऊपर ही चुनाव की निगरानी का पूरा जिम्मा रहेगा. राज्य कमेटी की बैठक ब्रांच कमेटी के सदस्यों को कहा गया है कि वह चुनाव की तैयारी में जुट जाये. ब्रांच कमेटी में 50 प्रतिशत महिलाओं को रखा गया है. इनमें से सभी सदस्य बूथ पर पोलिंग एजेंट के रूप में रहेंगे. वहीं, बूथों पर महिलाओं की भागीदारी 2020 के चुनाव में अधिक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है