लेफ्ट के उम्मीदवार 14 व 16 को भरेंगे पर्चा, माकपा ने की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव में माकपा के दो विधायक अजय कुमार और सत्येंद्र यादव अपने वर्तमान क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे.

By RAKESH RANJAN | October 11, 2025 1:54 AM

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव में माकपा के दो विधायक अजय कुमार और सत्येंद्र यादव अपने वर्तमान क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा पार्टी ने शुक्रवार को कर दी है. 16 अक्तूबर को विभूतिपुर से अजय कुमार नामांकन करेंगे. वहीं, मांझी से सत्येंद्र यादव 14 नामांकन करेंगे. वहीं, पिपरा से राजमंगल प्रसाद नामांकन करेंगे. मटिहानी सीट को लेकर राजद से अभी तालमेल होना बाकी है.यहां से 2020 के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह का टिकट कट भी सकता है. भाकपा माले की ओर से अमरनाथ यादव दरौंदा, सत्यदेव राम दरौली, अमरजीत कुशवाहा जीरादेई से 14 को नामांकन करेंगे. माले के महबूब आलम बलरामपुर, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सिकटा, अजीत कुशवाहा डुमरांव, मनोज मंजिल अगियांव , महानंद सिंह अरवल, गोपाल रविदास फुलवारी की उम्मीदवारी यथावत रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है