डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द
चुनाव के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से मुस्तैद रखने के लिए पटना के सिविल सर्जन ने ऑनलाइन बैठक की.
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से मुस्तैद रखने के लिए पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने ऑनलाइन बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिले के सभी अस्पतालों के प्रभारियों और अस्पताल प्रबंधकों को डॉ अविनाश कुमार सिंह ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय चुनाव के दौरान किसी भी आकस्मिक या अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित और प्रभावी ढंग से चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.क्विक रिस्पांस टीम का गठन और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा :
पटना सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले या चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटने के लिए एक क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम आपातकालीन स्थितियों में कार्य करेगी. स्वास्थ्य सेवाओं को निर्बाध बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि इस पूरी अवधि के दौरान सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड 24 घंटे खुले रहेंगे. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
