भाजपा कार्यालय में नेताओं ने सुनी ‘मन की बात’

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी मन की बात सुनी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:42 PM

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी मन की बात सुनी. श्री प्रसाद ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री ने इसरो की सफलताओं, विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत की प्रगति, खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को मिल रहे नये अवसर सहित कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम सदैव ही समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने पूर्णिया के भाजपा कार्यालय में ””मन की बात”” कार्यक्रम को सुना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेशों ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक बदलाव पहुंचाने का संकल्प मजबूत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है