नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रदेश में आरक्षण सीमा बढ़ाने और उससे संबंधित मसले पर विमर्श के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.

By RAKESH RANJAN | June 6, 2025 1:18 AM

85 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान बढ़ाने के लिए विस का विशेष सत्र बुलाए सरकार : तेजस्वी

संवाददाता,पटना

प्रदेश में आरक्षण सीमा बढ़ाने और उससे संबंधित मसले पर विमर्श के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में तेजस्वी ने उनसे आग्रह है कि यथाशीघ्र सर्वदलीय समिति का गठन करते हुए बिहार विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाये. इसमें कुल 85 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करते हुए विधेयक पारित कराया जाये. उसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को तीन सप्ताह के भीतर भेजा जाये. तेजस्वी ने उन्हें आगाह किया कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में राज्य के 90 प्रतिशत दलित-आदिवासी, पिछड़े-अति पिछड़े एवं सदियों से दबे-कुचले लोगों के हित में राजद की तरफ से राज्य भर में एक व्यापक जन-आन्दोलन की शुरूआत की जायेगी.राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह समझा जायेगा कि आप और आपकी सरकार जान-बूझकर इस मामले को लटका और भटका रही है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन सरकार की तरफ से बढ़ाये गये अतिरिक्त 16 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलने की वजह से दलित-आदिवासी, पिछड़े-अति पिछड़े अभ्यर्थियों को प्रक्रियाधीन नियुक्तियों में लाखों नौकरियों का नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है