कानून का राज स्थापित कर किया विकास : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभालते ही कानून का राज स्थापित कर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2005 में सता संभालते ही कानून का राज स्थापित कर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया. अभी बिहार में विकास को बहुत आगे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में पचास लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया है आगे और एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने पहले की सरकारों पर विकास का कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू- राबड़ी शासनकाल में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन 2005 में मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने कानून का राज कायम कर समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द का माहौल बनाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मसौढ़ी में डीएन काॅलेज के खेल मैदान में एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी अरुण मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के अलावे सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण किया. पटना में रिंग रोड व मेट्रो सेवा बहाल की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
