हजार नौकरियों का अवसर देने वाले को एक रुपये के टोकन पर मिलेगी जमीन : नीतीश

राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि एक हजार नौकरियां देने वाले निवेशकों को सरकार एक रुपये के टोकन पर जमीन मुहैया करायेगी.

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 11:14 PM

संवाददाता,पटना

राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि एक हजार नौकरियां देने वाले निवेशकों को सरकार एक रुपये के टोकन पर जमीन मुहैया करायेगी. आद्री की ओर से आयोजित व्याख्यान में उद्योग मंत्री ने कहा कि पांच वर्षों में बिहार में एक करोड़ नौकरियां सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने उन निवेशकों को केवल एक रुपये की दर से 10 से 25 एकड़ तक की भूमि प्रदान करने की घोषणा की है. उन्हें राज्य के लिए कम से कम एक हजार नौकरियां सृजित करनी होगी. .एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट आद्री द्वारा आयोजित उद्योग और नवाचार के माध्यम से बिहार का भविष्य निर्माण नामक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 1600 स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें से तीन सौ का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विनिर्माण और सेवा उद्योगों के विकास के लिए विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं. साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है