Video: ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का… बलम कलकत्ता चलो’, लालू यादव मंच पर पुराने अंदाज में लौटे

Video: राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के लिए बिहार आए. सासाराम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हुए. मंच पर उन्होंन अपने पुराने अंदाज में भाषण दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 17, 2025 4:01 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है. 16 दिनों तक इस यात्रा का कार्यक्रम है. 25 से अधिक जिलों से यह यात्रा गुजरेगी. सासाराम में रविवार को इस यात्रा के शुरुआत को लेकर कार्यक्रम हुआ जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हुए. उन्होंने अपने भाषण को उसी पुराने अंदाज में दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.

सासाराम में राहुल, तेजस्वी के बीच लालू भी दहाड़े

रविवार को सासाराम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के अन्य नेताओं के बीच से जब जनता व समर्थकों के आगे भाषण दिया तो अपने पुराने अंदाज में ही दिखे. लालू यादव ने अपील की, कि वो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एकसाथ मिलकर सत्ता पक्ष को उखाड़कर फेंके.

अपने अंदाज में दिखे लालू यादव

लालू यादव ने आगे कहा- लागल – लागल झुलनिया में धक्का… बलम कलकत्ता चलो.’ उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव का जिंदाबाद भी किया. दरअसल, लालू यादव अपने कई भाषणों में इस पंक्ति का इस्तेमाल करते आए हैं. 2015 और 2024 में भी लालू यादव ने अपने भाषण को इसी अंदाज में दिया था. उनके समर्थक सुप्रीमो के इस अंदाज को पसंद भी करते हैं.