लालू यादव पटना में इलाज के बाद दिल्ली AIIMS में हुए भर्ती, तेजस्वी और डॉक्टर ने दी हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी

Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें पहले पटना के अस्पताल में इलाज कराया गया और उसके बाद दिल्ली ले जाया गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो की तबीयत कैसी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 3, 2025 6:09 AM

Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी. इस बीच आरजेडी प्रमुख को पहले पटना के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चला और थोड़ी स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. बुधवार को ही राजद प्रमुख दिल्ली AIIMS पहुंचे. पटना में डॉक्टर ने उनके सेहत के बारे में भी जानकारी दी है. तेजस्वी यादव का भी बयान अपने पिता की सेहत को लेकर सामने आया है.

पटना से दिल्ली भेजे गए लालू यादव

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें पटना के पारस अस्पताल में पहले भर्ती कराया गया. जहां तबीयत में थोड़ी सुधार आयी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए फ्लाइट के जरिए दिल्ली ले जाया गया.

ALSO READ: Video: वक्फ बिल पर संसद में लालू यादव का 15 साल पुराना ये भाषण, जिसे भाजपा ने बना लिया हथियार…

राबड़ी देवी रहीं साथ

लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी मौजूद रहीं. पटना एयरपोर्ट पर व्हील चेयर की मदद से उन्हें ले जाया गया. सांसद संजय यादव भी इस दौरान उनके साथ रहे.

तेजस्वी यादव ने दी जानकारी…

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गया था. उसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतें आयीं. बताया कि लालू यादव का बीपी काफी लो रह रहा था. उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी थी लेकिन अचानक बीपी और लो हो गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने सलाह दी कि पहले पटना में उनका चेकअप और इलाज हो. जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में लाया गया. यहां से दिल्ली ले जाने की तैयारी है. तेजस्वी ने बताया कि लालू यादव की किडनी और हार्ट की सर्जरी हुई है. अभी काफी सुधार है.

डॉक्टर ने लालू यादव के सेहत के बारे में बताया

पटना के निजी अस्पताल में लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लालू यादव को पहले से कई सारी बिमारियां हैं. किडनी ट्रांसप्लांट और डायबटिज का जिक्र डॉक्टर ने किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव का बीपी काफी लो हो गया था. अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है.