लालू ने ‘तेजस्वी संदेश रथ’ को दिखाई हरी झंडी

पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से‘मिशन 2025, तेजस्वी संदेश रथ’ को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By RAKESH RANJAN | August 23, 2025 1:12 AM

पटना . पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से‘मिशन 2025, तेजस्वी संदेश रथ’ को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर लालू प्रसाद ने कहा कि ‘तेजस्वी संदेश रथ’ पटना जिले की सभी पंचायतों, गांव और घर-घर जाकर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार की तरफ से किये गये 17 महीने के कार्यों का प्रचार -प्रसार करेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो भी वादे किये हैं, उसे महागठबंधन सरकार बनने पर पूरा किया जायेगा. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है