तेज प्रताप के दफ्तर में लालू-राबड़ी की तस्वीर
विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपने दफ्तर का वीडियो साझा किया है.
पटना. विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपने दफ्तर का वीडियो साझा किया है. उनके दफ्तर में उनकी सीट के ठीक पीछे मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद की तस्वीर टंगी है. बड़े करीने से सजे इस आॅफिस में बड़ी- सी सीट और टेबल और उस पर मोर पंख युक्त खास कृति दिख रही है. इस दफ्तर में वह खुद हाफ शर्ट ओर ब्लैक पेंट पहने अपने अंदाज में प्रवेश कर कुर्सी पर बैठ जाते हैं. सियासी जानकारों के अनुसार इस पूरे परिदृश्य में वह अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अपने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं; यदि हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो ’. एक्स हैंडल पर वह करीब पांच दिन बाद दिखे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर अपने परिवार के प्रति पूरी आस्था व्यक्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
