लालू-राबड़ी बोले, बिहार में अब नौकरी का नव-जागरण होगा
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा.
पटना. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा. कहा है कि तेजस्वी ने 17 महीने में 5 लाख नौकरी दी. अब 20 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे. उन्होंने लिखा है कि बिहार देश-दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा. बिहार में अब नौकरी का नव-जागरण होगा. बिहार के जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे में हमारी सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार को नौकरी देने का काम करेंगे. इधर, राबड़ी देवी ने भी कहा है कि तेजस्वी सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर विशेष अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
