Bihar Politics: लालू यादव ने राजद नेताओं को पढ़ाया ‘अनुशासन का पाठ’, तेज प्रताप नहीं हुए शामिल

Lalu prasad Yadav speech: राजद प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी तेज प्रताप यादव शिविर में नहीं पहुंचे. हालांकि प्रशिक्षण शिविर के तोरण द्वार पर तेज प्रताप की तस्वीर लगी है. इधर, लालू यादव ने नेताओं को जनता के बीच जाने का आह्वान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 3:23 PM

राजद के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. लालू यादव ने इस दौरान कहा कि राजद के नेता हरा झंडा अपने घर पर लगाएं और हरा गमछा साथ रखे. वहीं इस शिविर में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप शामिल नहीं हुए.

सूत्रों के मुताबिक राजद प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी तेज प्रताप यादव शिविर में नहीं पहुंचे. हालांकि प्रशिक्षण शिविर के तोरण द्वार पर तेज प्रताप की तस्वीर लगी है. वहीं बुधवार को तेज प्रताप ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे दिल्ली में गांधी स्मृति समाहरणालय में दिखे. इधर, उनके प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.

जगदानंद सिंह ने दिया अनुशासन पर जोर- इससे पहले राजद के प्रशिक्षण शिविर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि दल की मर्यादा के लिये जो कुछ करना होगा करेंगे. बूथ, पंचायत, ज़िला कमेटी को को माजबूत करने से राजद का पताका फहरायेगा. अनुसाशन को अपनाओगे तो दुनिया से अराजकता समाप्त होगी. सब मिल कर महा अभियान की ओर बढ़ें

तेज प्रताप ने किया था छात्र मोर्चा बनाने का ऐलान- बता दें कि जगदानंद सिंह से विवाद के बाद तेज प्रताप यादव ने अलग छात्र मोर्चा बनाने का ऐलान किया था. तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद का ऐलान करते हुए कहा था कि ये राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेगी. हालांकि राजद आलाकमान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है.

Also Read: राजद के प्रखंड और जिला अध्यक्षों को लालू यादव देंगे टिप्स, शिविर को संबोधित करेंगे आरजेडी सुप्रीमो!

Next Article

Exit mobile version