Lalu Family Controversy: रोहिणी ने परिवार में किसको बताया जहरीला इंसान? सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर किया अपना दर्द

Lalu Family Controversy: लालू यादव के परिवार में चल रही कलह एक बार फिर सामने आ गई है. रोहिणी आचार्य ने एक भावुक पोस्ट कर बिना नाम लिए परिवार के ही एक 'जहरीले इंसान' पर निशाना साधा है.

By Abhinandan Pandey | November 17, 2025 1:20 PM

Lalu Family Controversy: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार देर रात लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर अपने दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बिना नाम लिए परिवार के भीतर मौजूद एक ‘जहरीले इंसान’ पर हमला बोला.

‘इज्जत दो, फिर भी औकात दिखाता है’- रोहिणी का तंज

रोहिणी आचार्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- परिवार में एक ऐसा जहरीला इंसान जरूर होता है, जिसे आप कितनी भी इज्जत दे दो, वह कभी आपका सम्मान नहीं करेगा. वह बेचारा बनकर उल्टे आप पर इल्जाम लगाता रहेगा. जब उसे स्वार्थ होगा तब दो दिन प्यार दिखाएगा, काम निकलते ही अपनी औकात दिखा देगा. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे तेजस्वी यादव और उनके करीबी समूह पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है.

रोहिणी आचार्य की इंस्टाग्राम स्टोरी

‘मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई’

इस से पहले रोहिणी एक्स (Twitter) पर भी भावुक होकर परिवार और राजनीति से दूरी बनाने की बात कह चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें गंदी गालियां दी गईं और यहां तक कि मारने के लिए चप्पल उठाई गई. रोहिणी का कहना है कि आत्मसम्मान से समझौता करने से इनकार करने की वजह से उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी और भावुक होकर वह घर छोड़कर चली गईं.

क्या लालू जी और राबड़ी देवी को जान का खतरा है- अजय आलोक

वहीं BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” उनकी यह प्रतिक्रिया रोहिणी के उन आरोपों के बाद सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ बदसलूकी और मारपीट तक की गई.

Also Read: Bihar Chunav 2025: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाया गया, जानिए इलेक्शन कमीशन ने क्यों लिया एक्शन