कुशवाहा समाज एनडीए के साथ रहा है : दिलीप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी सभी जातियों, वर्गों और धर्मों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है .

By RAKESH RANJAN | June 11, 2025 11:28 PM

संवाददाता,पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी सभी जातियों, वर्गों और धर्मों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है . भाजपा सभी समाज के उत्थान के प्रति समर्पित रही है.हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि कुशवाहा समाज का समर्थन हमेशा से एनडीए के साथ रहा है.उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी आप सभी का विश्वास इसी प्रकार एनडीए पर पर बना रहेगा.डॉ जायसवाल, बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सामाजिक संपर्क अभियान के अंतर्गत कुशवाहा समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे.मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित कुशवाहा समाज के लोगों ने एनडीए का समर्थन करने की बात दोहरायी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार द्वारा समाज के हित में किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की.इस बैठक को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन हेमलता वर्मा ने किया.मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, पिंकी कुशवाहा, संजय गुप्ता, रत्नेश कुशवाहा, अरविंद वर्मा और विकास कुशवाहा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है