कुल्‍हड़िया राज परिवार के वारिस विक्रमादित्य की मौत का मामला उलझा! खड़े हो रहे कई सवाल

Kulharia Raj Parivar: कुल्हड़िया राज परिवार के वारिस विक्रमादित्य राज सिंह की ग्रैंड प्लाजा की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत ने सभी को चौंका दिया। पत्नी दीप्ती सिंह और कश्मीर से आए दोस्त निदाल युनूस के बयान विवादित हैं, जिससे मौत की गुत्थी और उलझती नजर आ रही है।

By Anshuman Parashar | September 20, 2025 8:21 PM

Kulharia Raj Parivar, केशव सुमन सिंह: कुल्‍हड़िया राज परिवार के बड़े वंशज विक्रमादित्‍य राज सिंह की सदिग्‍ध परिस्थिति में मौत हो गई है. जिसकी गुत्‍थी उलझती नजर आ रही है. विक्रमादित्‍य के कश्‍मीर से आए दोस्‍त निदाल युनूस के बयान से मामला संदिग्‍घ हो गया है. बताते चलें कि विक्रमादित्‍य सिंह कुल्‍हडिया राज परिवार के वारिस हैं और दिप्‍ती सिंह उनकी पत्‍नी. लेकिन जब विक्रमादित्‍य सिंह ग्रांड प्‍लाजा की दसवीं मंजिल से गिरे तब उनकी पत्‍नी दिप्‍ती सिंह उनके साथ थीं.

पत्नी दीप्ति सिंह का बयान…

ये बात खुद निदाल यूनूस ने कबूली, सवाल ये है कि पत्‍नी के होते विक्रमादित्‍य के साथ ऐसे घटना कैसे घट गई! हैरान करने वाली बात ये है कि ये पत्‍नी दिप्‍ती सिंह का ही बयान है कि लिफ्ट बंद था. जिसकी वजह से विक्रम सीढ़‍ियों से उतरने लगे इस दौरान उनका पैर फिसला और वो ग्रांड प्‍लाजा की दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए.

ग्रांड प्लाजा में पार्टी या घर पर एशिया कप देखने का दावा

इधर, पुलिस का बयान भी विरोधाभासी है. मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को विक्रम के कश्‍मीर से करीबी दोस्‍त आए हुए थे. जो ग्रांड प्‍लाजा में पार्टी कर रहे थे। जाम का भी दौर चल रहा था. जिसमें रोहित, निदाल युनूस, हुसैन और विक्रम की पत्‍नी दिप्‍ती सभी शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम की ओर से ऐसी पार्टी हर वीकेंड होती थी. जबकि पुलिस का कहना है कि कल इंडिया ओमान का एशिया कप टी20 मैच देख रहे थे और घर में सभी खाना पीना किया.

दसवीं मंजिल से गिरना और पत्नी के बयान पर उठ रहे संदेह

ऐसे में बड़ा सवाल ये उठाता है कि बिना होश गंवाए विक्रम सिंह कैसे फिसल गए? और फिसले तो ऐसा कैसे फिसल गए कि वो सीधे दसवीं मंजिल से नीचे जा गिए? गौर करने वाली बात ये कि कि विक्रम की पत्‍नी और निदाल के बयान भी सवालों के घेरे में हैं. पाठकों को बता दें कि विक्रम और दिप्‍ती ने प्रेम विवाह किया है. अभी दोनों के विवाह के डेढ़ साल पूरे हुए हैं.

उठ रहें हैं ये सवाल

  • क्या यह महज़ हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है?
  • लिफ्ट बंद होने की स्थिति में, विक्रमादित्य ने अचानक सीढ़ियां क्यों चुनीं?
  • क्या शराब पार्टी के बीच कोई झगड़ा हुआ था?
  • पत्नी और दोस्त के बयानों में विरोधाभास क्यों है!
  • और सबसे बड़ा सवाल, क्या विक्रम वाकई फिसले थे या कुछ और!

आख़िर सच क्या?

फिलहाल, विक्रमादित्य सिंह की मौत एक रहस्य बनी हुई है. पत्नी और दोस्तों के बयान सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने विक्रम सिंह की पत्‍नी के बयान पर कश्‍मीर से आए दोस्‍त निदाल युसूफ को गिरफ्तार कर दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन परिवार और जानकारों के मन में यही सवाल घूम रहा है कि कुल्हडिया राज परिवार के वारिस की मौत के पीछे आखिर सच क्या है?

Also Read: बिहार के कुल्हड़िया राज परिवार के वंशज की पटना में दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, सस्पेंस…