पहले चरण के मतदान वाले एआरओ बैलेट पेपर प्रिंटिंग को निकले कोलकाता

राज्य में पहले चरण में होनेवाले 121 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान की अंतिम तैयारी की जा रही है

By DURGESH KUMAR | October 21, 2025 11:54 PM

संवाददाता,पटना राज्य में पहले चरण में होनेवाले 121 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान की अंतिम तैयारी की जा रही है. इस चरण में इवीएम में लगनेवाले बैलेट पेपर की प्रिटिंग के लिए सभी एआरओ प्रत्याशियों की सूची लेकर मंगलवार को कोलकाता रवाना हो गये. रवाना होने के पहले सभी विधानसभा के प्रत्याशियों की जांच की गयी. उसके बाद एआइर फार्म 7 ए के साथ कोलकाता बैलेट पेपर की प्रिंटिंग के लिए रवाना हो गये हैं. पहले चरण में कुल 1314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विधानसभावार इन प्रत्याशियों का बैलेट पेपर प्रिंट कराया जायेगा. इधर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले चरण की इवीएम के दूसरे चरण का रैंडमाइजेशन का काम 24 अक्टूबर को किया जायेगा. दूसरे चरण के इवीएम रैंडेमाइजेंशन में हर विधानसभा के लिए आवंटित की गयी इवीएम को अब हर बूथ के अनुसार आवंटित कर दिया जायेगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरओ इवीएम का बूथवार आवंटित करेंगे और इवीएम का नंबर सहिंत सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है