KING COBRA RESCUE IN BAGAHA: आंगन में फन उठाए बैठा था दुनिया का ये सबसे जहरीला सांप
किंग कोबरा न्यूज वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ठाड़ी गांव से एक विशालकाय किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. बढ़ रही गर्मी के कारण वन्यजीव सहित सांप प्रजाति के जीव वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी क्षेत्र की ओर कभी-कभी आ जाते हैं.
KING COBRA RESCUE IN BAGAHA किंग कोबरा घर में प्रवेश कर गया. गुरुवार की शाम स्थानीय थाने के ठाडी गांव के अजय कुमार महतो के घर में किंग कोबरा के घुसने के बाद परिवार के लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कार्यालय को दी.
सूचना पर डब्ल्यूआईआई के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार और डब्ल्यूटीआई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार, स्नेक कैचर की टीम पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे किंग कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. रेस्क्यू के उपरांत उसे जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.
वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ठाड़ी गांव से एक विशालकाय किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. बढ़ रही गर्मी के कारण वन्यजीव सहित सांप प्रजाति के जीव वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी क्षेत्र की ओर कभी-कभी आ जाते हैं.
ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह सजग और सतर्क रहें. किसी भी वन्यजीव को देखने के उपरांत उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करें. इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.
ये भी पढ़ें.. दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर दिल्ली में बैठक, पूर्णिया को लेकर हुआ ये फैसला
