खुसरूपुर. चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

patna news: खुसरूपुर. पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 1, 2025 12:21 AM

खुसरूपुर. पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पटना बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर बाइक सहित दो को धर दबोचा. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए युशोपुर निवासी एक युवक भाग निकला.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के युशोपुर गांव निवासी दीपक कुमार व मुन्ना कुमार के रूप में की है. गिरफ्तार युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

देवी मंदिर में चोरी, आभूषण और पूजा सामग्री ले उड़े चोर

बिहटा. आइआइटी थाना क्षेत्र के हसनपुर लई स्थित देवी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. रविवार रात चोरों ने मंदिर का ताला काटकर माता के आभूषण, घंटी, पूजा थाली, लोटा, ग्लास समेत अन्य सामान चुरा लिया. इस घटना की जानकारी सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी धीरज कुमार को हुई, जब उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा और सारा सामान गायब पाया.

पुजारी ने इस संबंध में आइआइटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि रविवार रात आरती के बाद पुजारी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया था और घर चले गये थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं में नाराजगी और आक्रोश है.

ऑटो सवार बदमाशों ने शिक्षिका का आभूषण उड़ाया

पटना सिटी. ऑटो सवार बदमाशों ने शिक्षिका मीना कुमारी का सोने का लॉकेट, कान की रिंग और 4500 रुपये उड़ा लिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी है. रामकृष्णा नगर निवासी शिक्षिका ने पुलिस को बताया है कि वो छोटी पहाड़ी से ऑटो से फतुहा जा रही थी. ऑटो पर पहले से कुछ यात्री सवार थे. बाइपास महादेव स्थान के पास चालक ने ऑटो रोका और बोला कि इमरजेंसी कार्य आ गया है. दूसरा ऑटो पकड़ लिजिए. इतना कहते हुए ऑटो से उतार दिया और तेजी से ऑटो लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है