पवन सिंह-ज्योति कंट्रोवर्सी में खेसारी लाल यादव की एंट्री, पावरस्टार के खिलाफ करेंगे चुनाव-प्रचार!
Pawan Singh-Jyoti Controversy: पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह कंट्रोवर्सी में अब खेसारी लाल यादव की एंट्री हो गई है. खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट किया. इसके साथ ही ज्योति सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने की बात भी कही.
Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में अब भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की एंट्री हो गई है. खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का फुल सपोर्ट किया और बिहार की जनता से उनके फेवर में वोट करने की भी अपील की.
ज्योति सिंह के सपोर्ट में क्या बोलें खेसारी?
दरअसल, मीडियाकर्मियों ने खेसारी लाल यादव से यह सवाल किया कि अगर ज्योति सिंह काराकाट से चुनाव लड़तीं हैं तो क्या वे सपोर्ट करने आयेंगे या फिर नहीं. इसका जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, ज्योति जी को कोई टिकट दे या ना दे लेकिन मैं बिहार की जनता से एक बात कहना चाहता हूं कि उस महिला को कोर्ट ने अभी तक कोई डिसीजन नहीं दिया. उस महिला को अपने पति से भी इंसाफ नहीं मिल रहा है. एक बार अगर वो निर्दलीय भी आती हैं ना तो आपलोग उस महिला को सपोर्ट जरूर कीजिए.
ज्योति सिंह के लिए करेंगे प्रचार
इस दौरान खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह को अपनी भाभी और मां बताया. उन्होंने यह भी कहा, वे ज्योति सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने जरूर जायेंगे. आगे यह भी कहा, अगर जनता उस महिला का साथ नहीं देगी तो मुझे लगता है कि उनके पास खोने के लिए और कुछ नहीं बचेगा. इसके अलावा कई सारी बातें उन्होंने पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर कहा.
परिवार को प्रायोरिटी देने की भी कही बात
मीडियाकर्मियों के सावल पर खुद के बारे में भी खेसारी लाल यादव ने कहा, जिंदगी में ऐसा नहीं है कि मेरे लफड़े नहीं हुए हैं. लेकिन मैं अपनी फैमिली को प्रायोरिटी देता हूं. क्योंकि मेरे जीवन में जब कुछ नहीं था तो उस वक्त वो महिला मेरे साथ खड़ी थी, जिसका नाम चंदा है. मालूम हो, चंदा देवी खेसारी लाल यादव की पत्नी हैं और चर्चा है कि वे भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं.
