नीतीश, चिराग, उपेंद्र, नितिन नवीन सहित कई नेताओं के घर हुआ खरना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार वालों ने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में खरना की पूजा की.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 8:56 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार वालों ने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में खरना की पूजा की. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के यहां भी खरना की पूजा हुई. इसका प्रसाद ग्रहण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने भी खरना की पूजा की. वे सासाराम से एनडीए समर्थित रालोमो की प्रत्याशी हैं. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के आवास पर भी खरना की पूजा हुई और लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अस्वस्थता की वजह से इस बार छठ पूजा नहीं हो रही है. हालांकि, राजद के कई वरीय नेताओं के यहां छठ पूजा हो रही है. मसौढ़ी की राजद प्रत्याशी रेखा पासवान आम लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं, लेकिन वे स्वयं छठ पूजा भी कर रही हैं. इसी तरह पातेपुर (सु) की राजद प्रत्याशी प्रेमा चौधरी भी छठ पूजा कर रही हैं. वहीं, कई प्रत्याशियों के परिजन भी छठ पूजा कर रहे हैं. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की पत्नी छठ महापर्व कर रही हैं, जबकि उनकी बहू स्मिता पूर्वे परिहार से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह छठ पूजा कर रही हैं, जबकि उनके बेटे ऋषि कुमार ओबरा से राजद प्रत्याशी हैं. बहादुरपुर से चुनाव लड़ रहे भोला यादव के यहां छठ मनाया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन सहित दल के कई वरिष्ठ नेताओं के यहां छठ पूजा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है