Video: पटना के थाने में कन्हैया कुमार को देखिए, टेबल पीटकर JNU वाले अंदाज में करने लगे नारेबाजी

Video: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जब पुलिस ने हिरासत में लिया और पटना के कोतवाली थाने लेकर पहुंची तो यहां कन्हैया कुमार जेएनयू वाले अंदाज में ही दिखे. थाने का टेबल पीटकर नारेबाजी की. इसका वीडियो कांग्रेस ने जारी किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 13, 2025 11:35 AM

Video: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पिछले दिनाें जब ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का समापन करने पटना पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मांग लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किए तो राजापुर पुल पर तैनात पुलिस ने कन्हैया व उनके साथ चल रहे अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. जब कन्हैया व अन्य कार्यकर्ता कोतवाली थाने लाए गए तो कन्हैया यहां जेएनयू वाले अंदाज में दिखे. जब वो छात्र नेता रहकर नारेबाजी करते थे. डफली के बदले थाने की टेबल ही वो पीटकर नारेबाजी करते रहे.