Kal Ka Mausam: बिहार के इस जिले से रूठा ‘मानसून’, बूंदाबादी और काले बादलों ने बढ़ाई उमस
Kal Ka Mausam: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिलहाल उमस और गर्मी का दौर जारी है. हल्की बूंदाबांदी से राहत की बजाय उमस और बढ़ी है. मानसून सक्रिय होने के बावजूद भी यहां अच्छी बारिश अब तक नहीं हुई है. पढे़ं ताजा अपडेट्स…
Kal Ka Mausam: सोमवार को मुजफ्फरपुर के लोगों को एक बार फिर तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. सुबह सूरज की तेज किरणों के बाद दोपहर में घने काले बादल छा गए, जिससे लोगों को झमाझम बारिश की उम्मीद जगी. लेकिन, बारिश की जगह हल्की बूंदाबांदी ही हुई, जिससे राहत के बजाय उमस और बढ़ गई. मौसम विभाग पटना के मुताबिक, फिलहाल जिले में अच्छी बारिश की संभावना कम है और लोगों को झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में सुबह और दोपहर के बीच हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. दिनभर बादल आने-जाने के कारण तापमान में हलचल रहेगी. अनुमान के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 34–35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान करीब 31 डिग्री के आसपास रहेगा.
मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बाहर निकलते समय लोग छाता या रेनकोट साथ रखें और खूब पानी पिएं ताकि लू और उमस से बचा जा सके. दिन में तेज धूप से भी सतर्क रहने की जरूरत है.
