दूजरा में जेपी का बनेगा समाधि स्थल
जेपी गंगापथ के दक्षिण दूजरा में संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल बनेगा.
संवाददाता,पटना
जेपी गंगापथ के दक्षिण दूजरा में संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल बनेगा. इसके लिए 1.75 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. वहीं, बांसघाट के पास प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल व जेपी गंगापथ के बीच 10 एकड़ में वेस्ट टू वंडर थीम पार्क बनना है. दोनों का निर्माण बुडको द्वारा किया जायेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को दोनों जगहों का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीओ से जेपी के समाधि स्थल के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन के आसपास से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बाधाओं को दूर करने को कहा. डीएम ने वेस्ट टू वंडर थीम पार्क निर्माण के लिए चिह्नित 10 एकड़ जमीन की स्थिति भी देखी. उन्होंने पदाधिकारियों व अभियंताओं को इसका तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह अगस्त, 2025 शिलान्यास किया था.
वेस्ट टू वंडर थीम पार्क में बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास व संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा. बिहार की महान विभूतियों आर्यभट्ट, चाणक्य, सम्राट अशोक से लेकर जेपी, दशरथ मांझी तक की प्रेरणादायक गाथाओं को उद्धृत किया जायेगा. नालंदा, विक्रमशिला, स्तूपों, मंदिरों व मकबरों को भी दर्शाया जायेगा. पर्यटकों के खाने-पीने की व्यवस्था व खेल का मैदान भी रहेगा. वहीं, डॉ राजेंद्र प्रसाद के स्मारक स्थल पर एक भव्य स्मृति परिसर का निर्माण किया जायेगा.
पटना हाट निर्माण को लेकर डीएसपी ट्रैफिक कार्यालय हटेगाडीएम ने कहा कि पटना हाट के निर्माण कार्य के लिए आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित डीएसपी ट्रैफिक कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. उन्होंने दीघा से सभ्यता द्वार तक समग्र उद्यान के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ड्रेनेज चैनल व अन्य संबंधित समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने कहा कि 387.40 करोड़ रुपये से गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा पथ की दोनों तरफ सात किमी में ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना’ फेज-1 का निर्माण हो रहा है. 12.38 करोड़ से सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रेट घाट तक 450 मीटर लंबा और साढ़े चार मीटर चौड़ाई का ट्रैकिंग पथ बनेगा. इससे लोगों को मॉर्निंग वॉक की सुविधा होगी. गंगा रिसर्च सेंटर व म्यूजियम भ्रमण करने में आसानी होगी. साथ ही छठ महापर्व के दौरान छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुुंचने का रास्ता सुलभ होगा. डीएम ने कहा कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 10871 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं से संबंधित 32 घोषणाएं की गयी थीं. इन योजनाओं का क्रियान्वयन संबंधित एजेंसियों द्वारा तेजी से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
