7 अगस्त को बिहार के इन जिलों में लगेगा जॉब कैंप, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
Job Camp in Bihar: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 7 अगस्त को गयाजी और मुजफ्फरपुर में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. गयाजी में 30 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी तो वहीं मुजफ्फरपुर में 50 पदों पर बहाली होगी.
Job Camp in Bihar: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग केंदुई अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से 7 अगस्त को टेकारी ब्लॉक कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर के 30 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी.
गयाजी और जहानाबाद में करना होगा काम
मिली जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को गयाजी और जहानाबाद जिले में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा. उन्हें 12,500 रुपए प्रति महीने तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा टीए, पीएफ, मेडिकल सुविधा और इंसेंटिव भी दिया मिलेगा. इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थियों का मैट्रिक या इंटर पास होना जरूरी है.
शिविर में भाग लेने की प्रक्रिया मुफ्त
बता दें कि इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा. इस कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा. यहां अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त होगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से युवाओं के लिए अपील की गई है. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कैंप में शामिल होकर रोजगार हासिल करने को कहा गया है. युवाओं के करियर को दिशा देने का यह अच्छा मौका है.
मुजफ्फरपुर में भी लगेगा जॉब कैंप
7 अगस्त को मुजफ्फरपुर में भी एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में कुल 50 पदों पर बहाली होगी. इसका आयोजन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर की ओर से गुरुवार को गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन, मुजफ्फरपुर में किया जाएगा. कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.
उम्र सीमा 18 से 29 साल के बीच
इस कैंप में मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड पटना की ओर से ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा. इसमें भाग लेने वालों की उम्र सीमा 18 से 29 साल के बीच होनी चाहिए. यहां से मिलने वाले रोजगार का वेतन 12 हजार रुपए प्रति महीना होगा. साथ ही PF, ESI आदि की भी सुविधा दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर और उसके आस पास के जिले में काम करना होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन कागजात की पड़ेगी जरूरत
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर के नियोजन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से एक अपील की है. जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ इस कैंप में शामिल होना होगा.
इसे भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
