बंद घर का ताला तोड़ 1.25 करोड़ के गहने व तीन लाख नकद उड़ाये

रामकृष्णानगर में एक घर से करीब 1.25 करोड़ के गहने व तीन लाख नकद और पत्रकार नगर में 40 लाख के गहनों की चोरों ने चोरी कर ली.

By KUMAR PRABHAT | October 31, 2025 12:35 AM

संवाददाता, पटना

छठ पूजा के दौरान अपने घर को बंद कर पैतृक गांव गये कई लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं. रामकृष्णानगर में एक घर से करीब 1.25 करोड़ के गहने व तीन लाख नकद और पत्रकार नगर में 40 लाख के गहनों की चोरों ने चोरी कर ली. इसके अलावा शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग व पाटलिपुत्र इलाके में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं. जैसे-जैसे लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं, चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. रामकृष्णा नगर के खेमनीचक के सद्भावना नगर में रहने वाले रामबाबू मिश्रा छठ पूजा को लेकर समस्तीपुर स्थित पैतृक गांव गये थे. इस दौरान चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़ कर 1.25 करोड़ के गहने व तीन लाख नकद रुपयों की चोरी कर ली. इस संबंध में रामबाबू मिश्रा के बयान पर रामकृष्णानगर थाने में केस दर्ज किया गया है.

पत्रकार नगर के हनुमान नगर में 40 लाख के गहने व दो लाख नकद चोरी

पत्रकारनगर थाने के हनुमान नगर स्थित व्हाइट हाउस 10 नंबर बिल्डिंग में स्थित शारदा देवी के घर से चोरों ने 40 लाख के गहने और दो लाख नकद रुपयों की चोरी कर ली. चोर उनके घर में छत के सहारे खिड़की के दरवाजे को उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद अलमारी के लॉकर तोड़ कर गहनों व नकद रुपयों की चोरी कर ली. शारदा देवी 24 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ मोतिहारी स्थित पैतृक गांव गयी थीं. 29 को जब घर लौटीं तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है. उनके घर में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था.

शास्त्रीनगर में सेना के जवान के घर से लाखों के गहने व 20 हजार नकद चोरी

शास्त्रीनगर थाने की नालंदा कॉलोनी स्थित जानकी निवास में रहने वाले सेना के जवान मनोज कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के गहने व 20 हजार नकद रुपयों की चोरी कर ली. वे अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व मनाने के लिए विक्रमगंज स्थित पैतृक गांव गये हुए थे. मनोज कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके घर से सोने की चेन, जितिया, कानबाली के साथ ही सर्विस आइकार्ड, पासपोर्ट व 20 हजार नकद रुपयों की चोरी हुई है. उनके बयान पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. चोरी गये सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये है. मनोज कुमार असम राइफल में जवान हैं. वे वर्तमान में मणिपुर के चुड़ा चांदपुर में पोस्टेड हैं.

बंद मकान से 90 हजार की चोरी

गर्दनीबाग के जनता रोड में स्थित एक बंद घर से चोरों ने 90 हजार रुपयों की चोरी कर ली. इस संबंध में पिंकी देवी ने गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज करा दिया है. पिंकी देवी भी अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गयी हुई थीं. इसी प्रकार, पाटलिपुत्र थाने के गोसांईं टोला में रौशनी कुमारी के घर से चोरों ने टैब व अन्य सामान की चोरी कर ली है. रौशनी कुमारी ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है