जेइइ मेन 2026 : सभी दस्तावेज अपडेट कराने का एनटीए ने दिया आदेश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2026 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है

By ANURAG PRADHAN | September 30, 2025 7:26 PM

-आधार, यूडीआइडी और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट करना होगा जरूरीसंवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन-2026 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है. एनटीए ने कहा है कि जेइइ मेन 2026 दो सत्रों में होगा. पहला जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में. एनटीए ने कहा है कि आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को अपना दस्तावेज अपडेट करना होगा. अभी स्टूडेंट्स के पास समय है इस कारण समय से पहले स्टूडेंट्स अपने दस्तावेज को अपडेट कर लें. ताकि बाद में किसी तरह की समस्या, आपत्ति या आवेदन रिजेक्ट होने की स्थिति न बने.

कौन-कौन से दस्तावेज अपडेट करने होंगे

आधार कार्ड: सही नाम, जन्मतिथि (10वीं सर्टिफिकेट के अनुसार), नवीनतम फोटो, पता और पिता का नाम अपडेट होना चाहिए. यूडीआइडी कार्ड (दिव्यांग छात्रों के लिए): वैध और अपडेटेड होना चाहिए. श्रेणी प्रमाणपत्र (इडब्लूएस, एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल ): वैध और अपडेटेड होना जरूरी है. एनटीए ने छात्रों से कहा है कि वे वेबसाइट http://www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें, ताकि किसी भी नये निर्देश या सूचना से चूक न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है