जेइइ मेन 2026 : एक व दो दिसंबर को हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की जेइइ मेन-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक है.

By ANURAG PRADHAN | November 21, 2025 6:26 PM

– अब तक नौ लाख 50 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं प्राप्त, जिसमें बिहार से करीब 53 हजार आवेदन संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की जेइइ मेन-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक है. अब तक नौ लाख 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. वहीं, बिहार से लगभग 53 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. अभी यह संख्या और बढ़ेगी. वहीं, सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 में शुरू होगी. जेइइ मेन का पहला सेशन 21 से 30 जनवरी व दूसरा सेशन एक से नौ अप्रैल तक के बीच होगा. एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया दिया है. ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों के लिए करेक्शन के लिए लिंक एक व दो दिसंबर को ओपन रहेगा. दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक करेक्शन किये जा सकेंगे. करेक्शन के दौरान स्टूडेंट्स मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, वर्तमान और स्थायी पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में करेक्शन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10वीं, 12वीं, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षा का माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर, कैटैगिरी, सब कैटेगिरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के विषय में बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जायेगा, यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है तो उसमें समय रहने के बावजूद दुबारा करेक्शन नहीं किये जा सकेंगे. स्टूडेंट्स करेक्शन के बाद अपना नया कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर करेक्शन की पुष्टि कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है