बिहार की धरती राजनीतिक पर्यटन की नहीं, विकास व प्रगति की भूमि है : जदयू

जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव और मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा है.

By RAKESH RANJAN | August 18, 2025 12:47 AM

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर जदयू ने साधा निशाना

संवाददाता, पटना

जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव और मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित कर कहा है कि यह धरती राजनीतिक पर्यटन की नहीं, बल्कि विकास और प्रगति की है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में विकास इतना पारदर्शी है कि मार्बल में भी आपको अपना प्रतिबिंब नजर आयेगा. राजनीति का ऐनक लगाने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि राजनीति का ऐनक अगर आपके पास है , तो वह केवल नरसंहार, लूटपाट और अपराध का ही है. राहुल गांधी पर तंज कसते हए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद भी इस यात्रा में आपके साथ हैं तो फिर साफ-साफ कह दीजिए कि यह ‘लालूवाद’ ही है, जो बिहार की खुशहाली और विकास को रोकने के लिए सामने लाया जा रहा है. बिहार कानून के राज पर टिका है और यहां हर व्यक्ति निडर होकर घूम सकता है हम यही चाहेंगे कि आप भी इस बिहार की सच्चाई देखें और स्वीकार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है