अलग स्वरूप में दिखेगा RCP का जदयू संगठन, नए तेवर में दिखेगी पार्टी, जानें किन्हें मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह(RCP Singh) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जिनकी सक्रियता नहीं दिखी या जिन्होंने जदयू या गठबंधन (NDA) के विरुद्ध काम किया, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही बूथ से प्रदेश तक जिन साथियों ने समर्पित भाव से काम किया है, उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी. जदयू संगठन को विस्तार देने के साथ ही नयी धार दी जायेगी. इसके लिए ऊर्जावान साथियों को आगे किया जायेगा. आरसीपी सिंह ने यह बातें शुक्रवार को जदयू मुख्यालय में पार्टी संगठन की दो पालियों में बैठक के दौरान कहीं. दोनों बैठक करीब छह घंटे तक चली.

By Prabhat Khabar | January 23, 2021 9:05 AM

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह(RCP Singh) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जिनकी सक्रियता नहीं दिखी या जिन्होंने जदयू या गठबंधन (NDA) के विरुद्ध काम किया, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही बूथ से प्रदेश तक जिन साथियों ने समर्पित भाव से काम किया है, उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी. जदयू संगठन को विस्तार देने के साथ ही नयी धार दी जायेगी. इसके लिए ऊर्जावान साथियों को आगे किया जायेगा. आरसीपी सिंह ने यह बातें शुक्रवार को जदयू मुख्यालय में पार्टी संगठन की दो पालियों में बैठक के दौरान कहीं. दोनों बैठक करीब छह घंटे तक चली.

आरसीपी सिंह ने बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी जिलों पर गहन चर्चा की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन नये स्वरूप और नये तेवर में दिखेगा और जदयू पहले से अधिक ताकतवर होकर सामने आयेगा.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हर स्तर पर संगठन के लिए कार्यक्रमों की सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया. इससे पहले पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के बाद जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कई दौर की समीक्षा हुई. सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को इसके लिए विशेष दायित्व दिया गया था. सभी जिलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को सौंपी गयी. शुक्रवार की बैठक उसी आलोक में थी.

Also Read: जदयू ने की पार्टी के गद्दारों की पहचान, जिला से लेकर बूथ स्तर तक की रिपोर्ट तैयार, अब आरसीपी सिंह लेंगे ये एक्शन…

जदयू के इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, परमहंस, अरुण कुमार सिंह, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी सुनील कुमार, डॉ विपिन कुमार यादव, अशोक कुमार बादल, पंचम श्रीवास्तव और आसिफ कमाल शामिल हैं.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version