Video: ‘लालू कर ही नहीं सकते अंबेडकर का अपमान…’ जदयू विधायक गोपाल मंडल याददाश्त पर ये क्या बोल गए?

Bihar Politics: बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान मामले में लालू यादव के बचाव में जदयू विधायक गोपाल मंडल उतरे हैं. उन्होंने लालू यादव का बचाव तो किया लेकिन राजद सुप्रीमो के याददाश्त को कमजोर भी बता दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 18, 2025 11:33 AM

अपने जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान करने का आरोप भाजपा ने लालू यादव पर लगाया है. इस विवाद में उलझे राजद सुप्रीमो के बचाव में जदयू के विधायक गोपाल मंडल उतरे हैं. उन्होंने लालू यादव को पिछड़ों के लिए बेहतर काम करने वाला नेता बताया. वहीं लालू यादव के बचाव में बोलते-बोलते जदयू विधायक ने यह तक कह दिया कि लालू यादव की याददाश्त कमजोर हो चुकी है.

गोपाल मंडल लालू के बचाव में उतरे

सामचार एजेंसी IANS को दिए बयान में जदयू विधायक ने कहा कि ”लालू यादव कभी अंबेडकर का अपमान कर ही नहीं सकते. जब उनकी सरकार बनी तो बैकवर्ड को उन्होंने जगाया. बैकवर्ड के मुंह में उन्होंने बोली दी. भूरा बाल साफ करने का प्रयास किया. महादलित टोले मुसहरी और हरिजन पट्टी में जाकर बाल कटवाते थे. बोरिंग ले जाकर स्नान कराते थे. वो ऐसा नहीं कर सकते ”

ALSO READ: बिहार में पूर्व BJP विधायक की गिरफ्तारी का आदेश! पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर भी मुकदमा दायर

लालू का याददाश्त कमजोर तक बता दिया

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव के बचाव में कहा- ‘ थोड़ा याददाश्त कमजोर होने के बाद जब गिफ्ट दिया गया तो दिमाग में नहीं रहा और उनका पैर पर पैर चढ़ा रह गया. ये तो हमलोग भी पैर पर पैर चढ़ाकर रखते हैं.

रामविलास के बाद अब वही… ये क्या बोल गए गोपाल मंडल

कहते-कहते गोपाल मंडल ने यह तक बोल दिया कि लालू यादव को बूढा आदमी हैं. रामविलास पासवान के बाद अब वही हैं. वो जाने वाले हैं. लेकिन मोह-माया नहीं छोड़ता है. लालू यादव और राबड़ी देवी को तो बिहार ने मौका दिया है.