Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भद्दा गाना गाकर किया डांस, जो बोले वो सुनकर भौंचक्का रह गए छैला बिहारी

Gopal Mandal News: जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक और डांस वायरल हुआ है. जिसमें गायक छैला बिहारी के साथ मंच पर विधायक गाना भी गा रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 11, 2025 10:26 AM

Gopal Mandal News: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के विधायक हैं नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल. जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में ही रहते हैं. कभी अपनी दबंग छवि के कारण तो कभी अपने बयानों के कारण. अब होली नजदीक है तो विधायक का डांस सुर्खियों में बना हुआ है. पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिला सिंगर के साथ विधायक ने भी ठुमके लगाए. वहीं अब सिंगर छैला बिहारी के साथ कार्यक्रम में मंच पर गोपाल मंडल का डांस, गाना और विवादित टिप्पणी वाला वीडियो वायरल हुआ है.

छैला बिहारी के साथ गाने लगे विधायक

एनडीए के होली मिलन समारोह के दूसरे दिन नवगछिया हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी भी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इस दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल मंच पर एक माइक लेकर आए. छैला बिहारी सा-रा-रा-रा गा रहे थे. विधायक ने भी दूसरे माइक के जरिए साथ देना शुरू किया. लेकिन विधायक गोपाल मंडल ने वो गाया जिससे छैला बिहारी समेत मंच पर मौजूद महिला कलाकार भी हंसने जरूर लगे लेकिन इस गाने को लेकर तरह-तरह की बातें लोग सोशल मीडिया पर भी करते दिखे.

ALSO READ: Viral Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल, होली के गानों पर महिला सिंगर के साथ झूमे

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-11-at-10.09.55-AM.mp4

भद्दे गाने का वीडियो वायरल

विधायक गोपाल मंडल माइक थामकर मंच पर आए और ‘पानी में बुनका बुनकेय छै, भौजी…’ गाकर नाचने लगे. जिसे सुनकर छैला बिहारी समेत मंच पर मौजूद महिला कलाकार भी भौंचक्का दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-11-at-10.11.11-AM.mp4

अपने वायरल वीडियो पर बोले विधायक

विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-‘ मैं डांस करता हूं और मेरा डांस वायरल कर दिया जाता है, ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.’ उन्होंने खुद को नेता के साथ-साथ अभिनेता भी बताया.

महिला सिंगर के साथ डांस का वीडियो हुआ था वायरल

विधायक का एक वीडियो इससे पहले वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने महिला सिंगर के गाल पर पांच सौ का नोट रखा था. सिंगर का हाथ पकड़कर विधायक भी डांस करते दिखे थे. इसका वीडियो वायरल हुआ तो आलोचना भी हुई. जिसपर विधायक ने सफाई भी दी और सिंगर को अपनी बच्ची समान बताया.