जेडी वीमेंस कॉलेज : आरबीआइ के सहयोग से वित्तीय साक्षरता पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
जेडी वीमेंस कॉलेज के विज्ञान सभागार में कॉलेज के एनएसएस विंग द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के विज्ञान सभागार में कॉलेज के एनएसएस विंग द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था. कॉलेज के विभिन्न विभागों की एनएसएस छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और आरबीआइ पटना से आये अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र में हिस्सा लिया. आरबीआइ की टीम में प्रिया प्रकाश (एजीएम), मिस स्नेहा (मैनेजर), निधि राजपूत (एएम), मलय रंजन (मैनेजर) और जितेंद्र कुमार शामिल थे.इस सत्र के दौरान अधिकारियों ने छात्राओं के भर्ती (रिक्रूटमेंट), वित्तीय साक्षरता और डिजिटल फ्रॉड से संबंधित सवालों के जवाब दिया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने आरबीआइ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में डिजिटल रूप से साक्षर होना बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में एनएसएस की अधिकारी डॉ. हिना रानी और डॉ मंजरी नाथ भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
