चुनाव में मिली करारी हार के बाद जन सुराज का बड़ा फैसला, अब ये नेता नए सिरे से खड़ा करेंगे संगठन

Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बड़ा निर्णय लिया है. पार्टी ने सभी जिलों के कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और जिम्मेदारी नए हाथों में सौंपी है. 

By Nishant Kumar | December 22, 2025 9:48 PM

Bihar Jan Suraj Party News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बड़ा निर्णय लिया है. पार्टी ने बिहार के सभी जिलों की कार्यकारिणी और इकाई को भंग कर दिया है. पार्टी ने संगठन को नए सिरे से खड़ा करने वाली है. ये निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है. 

जन सुराज ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

जन सुराज के ऑफिसियल ‘X’ हैन्डल से ये पोस्ट किया गया कि दिनांक 22/11/2025 को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला संगठन की कार्यकारिणी समिति को भंग कर दिया गया है. प्रत्येक जिले में संगठन को नए सिरे से सुदृढ़ एवं मजबूत करने हेतु राज्य स्तर के शीर्ष नेतागण को जिलावार पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. 

संगठन ने बनाए पर्यवेक्षक 

जन सुराज पार्टी  ने संगठन को दोबारा से बनाने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. ये संगठन को नए सिरे से खड़े करने के लिए जिम्मेदार होंगे. 

क्रम संख्याक्षेत्रसंबंधित जिलेपरिवेक्षकों का नाम
1समस्तीपुरसमस्तीपुर, वैशाली, बेगूसरायनरेंद्र प्रसाद मंडल (9650087888) जीतेंद्र मिश्रा (9931845951)
2शाहाबादभोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूरअरविंद कुमार मिश्रा (9431519555) सिद्धार्थ राय (7004822983)
3चंपारणपूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारणए. के. तिवारी (9546444273) राम प्रकाश गुप्ता (9135559191)
4मिथिलांचलदरभंगा, मधुबनीसरत अली (8130266215) अरविंद ठाकुर (9431034599)
5कोसीसहरसा, मधेपुरा, सुपौली, खगड़ियाकिशोर कुमार (8789189662) राम प्रकाश राय (9572480083)
6मुंगेरभागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेरतल्हा री (9801039017) मनोज रमण सिंह (9820041984)
7पटनापटना-बाढ़, ग्रामीण, महानगरओबैदुर रहमान (9122391223) विपिन शर्मा (9334811052)
8सारणगोपालगंज, सिवान, सारणडॉ. रहमान खान (8678045830) राम पुष्कर मेहता (6299231250)
9सीमांचलपूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहारसत्य नारायण शर्मा (6200468239) अली रज़ा (9304727515)
10मगधअरवल, गया, जहानाबाद, औरंगाबादप्रो. रामसेवक सवधानी (9431420981) अम्बरी हुसैन (9430013613)
11नवादानवादा, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदामाधव कुमार (9934112362) संजीव मझलिसनिहंग (9334610352)
12तिरहुतमुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहरशुभम सिंह क्षत्रिय (9431467182) जय राम सिंह (9934856103)

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें