आइवीएफ प्रणाली से बढ़ेगी साहीवाल गायों की नस्ल
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) तकनीक से राज्यभर में साहीवाल गायों की नस्ल बढ़ायी जायेगी.
प्रतिनिधि, दनियावां
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) तकनीक से राज्यभर में साहीवाल गायों की नस्ल बढ़ायी जायेगी. ये बातें बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर दुष्यंत यादव ने दनियावां में डॉ रंजीत कुमार ऑर्गेनिक फार्मिंग रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर में आइएफ प्रणाली द्वारा 21 साहीवाल गायों को उच्च स्तर के भ्रूण के प्रत्यारोपण के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि दनियावां में साहीवाल गायों का सेंटर डॉ रंजीत कुमार और उनके रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका माता प्रमिला कुमारी और पिता विद्यानंद सिंह द्वारा कई वर्षों से चलाया जा रहा है. इसमें लक्ष्य है कि एक साल के अंतर्गत कम से कम 100 से 200 तक आइवीएफ प्रणाली द्वारा उच्च स्तर की देसी साहीवाल गायों की बछड़ियों को तैयार किया जाये. इस लक्ष्य को रफ्तार देने के लिए ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु वैज्ञानिक डॉ दुष्यंत यादव एवं उनके साथी डॉक्टर सुमित सिंघल, डॉ एस के शीतल, डॉ सी एस आजाद, चंद्रशेखर एवं दनियावां सरकारी पशु चिकित्सालय के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, अंकित चौधरी, गोविंद सेन और पर्यवेक्षक के रूप में डॉ भूलचंद पाल जी मौजूद थे. डाॅ रणजीत कुमार ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य बिहार और देश के उच्च स्तर का देसी गायों की बछड़ियां पैदा कर किसानों को एक अच्छी दुधारू देसी गाय को उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
