आइटीआइ प्रवेश परीक्षा 15 को, एडमिट कार्ड जारी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आइटीआइसीएटी) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By DURGESH KUMAR | June 8, 2025 8:45 PM

संवाददाता, पटना:

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आइटीआइसीएटी) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आइटीआइसीएटी 15 जून को आयोजित की जायेगी, जो पहले 11 जून को प्रस्तावित थी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. उम्मीदवारों को कुल दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रश्नपत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनमें हर सही उत्तर के लिए दो अंक दिये जायेंगे. अधिकतम अंक 300 होंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है