मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 का डमी पंजीयन कार्ड जारी, 9 अगस्त तक कर सकते हैं त्रुटि सुधार
इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
संवाददाता, पटना
इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित अभ्यर्थियों के पंजीयन कार्ड में यदि कोई त्रुटि हो, तो वैसे अभ्यर्थी 9 अगस्त तक सुधार करा सकते हैं. शिक्षण संस्थानों के प्रधान इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर और मैट्रिक के विद्यार्थियों का वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर विस्तारित तिथि की अवधि में सुधार करा सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि डमी पंजीयन कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता- पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग की त्रुटि या उनके फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि सुधार किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की असुविधा होने पर इंटरमीडिएट के लिए 0612 2230039 और मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612 2232074 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
