नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन में जेएनयू के ईशा और मिहिर बने विजेता
प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन एनआइसीइ 2025 के नॉर्थ जोनल राउंड का सफल आयोजन आइआइटी दिल्ली में किया गया.
:: सेंट स्टीफेंस की आद्या सिंह दूसरे स्थान पर काबिज संवाददाता,पटना प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन एनआइसीइ 2025 के नॉर्थ जोनल राउंड का सफल आयोजन आइआइटी दिल्ली में किया गया. कड़े लिखित प्रारंभिक दौर के बाद शीर्ष छह टीमों ने ऑन स्टेज राउंड में प्रवेश किया. जेएनयू के ईशा और मिहिर विजेता घोषित किये गये. जबकि सेंट स्टीफेंस की आद्या सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. आइआइटी दिल्ली की सीरत और प्रणीका तीसरे स्थान पर रहीं. इस चरण का संचालन प्रसिद्ध क्रूसिवर्बलिस्ट विनायक एकबोटे ने बतौर क्रॉस मास्टर किया. कार्यक्रम के दौरान नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट का सिटी राउंड भी आयोजित किया गया. इसमें स्कूल स्तर के विद्यार्थियों ने अपनी शब्द-संपदा और तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. इसमें पहले स्थान पर लुधियाना के अमजद और दिव्या रहीं. दूसरे स्थान पर लुधियाना के ही अभिषेक व तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय जेएनयू के मेदहांश और वेधस रहे. प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक सिंह और आइआइटी दिल्ली के प्रो तपन नायक उपस्थित रहे. विवेक सिंह ने छात्रों में क्रॉसवर्ड की बढ़ती लोकप्रियता और उसके द्वारा विकसित होने वाली विश्लेषणात्मक क्षमताओं पर प्रकाश डाला. वहीं, प्रो नायक ने प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता की सराहना की और विश्वास जताया कि एनआइसीइ और सीसीसीसी जैसे मंच भारत में एक समृद्ध क्रॉसवर्ड संस्कृति विकसित करने में अहम भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
