IRCTC/Indian Railways : इस्लामपुर से दिल्ली और सीतामढ़ी से आनंद विहार को चलेगी पूजा स्पेशल, जानें किस रूट से जायेगी कौन सी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने दिवाली व छठ पूजा को देखते हुए इस्लामपुर-नयी दिल्ली व आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar | November 13, 2020 7:20 AM

पटना : रेलवे बोर्ड ने दिवाली व छठ पूजा को देखते हुए इस्लामपुर-नयी दिल्ली व आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरते हुए गुवाहाटी से मंडुआडीह, सिलचर से कानपुर, डिब्रूगढ़ से प्रयागराज और न्यू तिनसुकिया से नागपुर ट्रेन भी चलायी जायेगी.

सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक 04452/04451 इस्लामपुर-नयी दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 13, 15 एवं 16 नवंबर को रात आठ बजे नयी दिल्ली से खुलेगी. 04451 इस्लामपुर-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल इस्लामपुर से 14, 16 एवं 17 नवंबर को 15:30 बजे नयी दिल्ली के लिए खुलेगी.

परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जायेगा. 04454 आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 15 नवंबर को 23.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल से खुलेगी.

जबकि गाड़ी सख्या 04453 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल सीतामढ़ी से 16 नवंबर को 23:35 बजे बजे आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी. ट्रेन का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जायेगा.

इसके साथ ही 05680 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को सुबह छह बजे गुवाहाटी से मंडुआडीह के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया न्यू जलपाईगुड़ी, हसनपुर रोड, छपरा के रास्ते किया जायेगा.

14 को सिलचर से पूजा स्पेशल ट्रेन

05685 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को रात दस बजे सिलचर से कानपुर सेंट्रल के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जायेगा. वहीं, 05686 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे डिबूगढ़ से प्रयागराज के लिए खुलेगी.

इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जायेगा. 05687 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को सुबह छह बजे न्यू तिनसुकिया से नागपुर के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version