इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पॉलिसी से बढ़ेगा बिहार में निवेश : नीतीश मिश्र

बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 के जरिये अगले पांच साल में बिहार में 20 लाख करोड़ के निवेश होने की संभावना है.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:17 AM

पांच साल में होगा 20 लाख करोड़ का निवेश, एक करोड़ रोजगार का सृजन

संवाददाता,पटना

बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 के जरिये अगले पांच साल में बिहार में 20 लाख करोड़ के निवेश होने की संभावना है. एक करोड़ रोजगार का सृजन होगा. इन संभावनाओं के बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बिहार टेक्सटाइल के क्षेत्र में बड़े निर्यातक राज्य के रूप में उभर सकेगा. इस क्षेत्र में देश के निर्यात में हम बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. बांग्लादेश के घटनाक्रम हमारे लिए अवसर बन सकता है. हम उसे भुनाने को तैयार हैं. श्री मिश्र नेे यह बातें बुधवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 के बारे में चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश,नेपाल और भूटान सहित समूचा पूर्वी भारत बिहार के लिए बड़े बाजार के रूप में देखा जाना चाहिए. हमें इसकी संभावनाओं का दोहन करना है. इसमें इन्वेस्टमेेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 की खास भूमिका होगी.

मंत्री ने कहा कि टैक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग में हमारे लिए असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को लंदन में भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ है. इसमें दोनों देशों ने आपसी व्यापार को 2030 तक 120 अरब यूएस डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. केंद्र ने बिहार से आग्रह किया कि वह देखे कि इस दिशा में उसकी भूमिका क्या हो सकती है. हम इस दिशा में गंभीरता से सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि फ्री-लैंड अनपैरलैल्ड फाइनेंसियल इन्सेंटिव के जरिये हम वर्तमान से कई गुना निवेश को आकर्षित कर सकेेंगे. हमारे पास अब तक का सर्वाधिक औद्योगिक लैंड बैंक हो गया है. आजादी के बाद हमारा सर्वाधिक लैंड बैंक केवल सात हजार एकड़ का था. अब यह करीब 15 हजार का पहुंच चुका है. यह बड़े निवेश आकर्षित करने में मददगार होगा. नीतीश मिश्र ने कहा कि बदलते बिहार की आर्थिक तरक्की में औद्योगिक विकास की बड़ी भूमिका होगी. इससे पहले उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने इन्वेस्टमेंट पॉलिसी की बारीकियां साझा कीं. कहा कि बिहार औद्योगिक विकास की रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है. हमारा औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है. बड़ी संख्या में कुशल युवा हैं. उन्होंने कहा कि प्रोमोशन पॉलिसी के जरिये 20 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आने की संभावना है. पिछले दो साल में करीब 86 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर आये हैं अथवा उतरने को तैयार हैं. कहा कि बिहार की औद्योगिक तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है