कैंपस : पीयू में सामान्य मनोविज्ञान का परिचय पुस्तक का हुआ विमोचन

पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद द्वारा लिखी गयी पुस्तक सामान्य मनोविज्ञान का परिचय पुस्तक का विमोचन बुधवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:09 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद द्वारा लिखी गयी पुस्तक सामान्य मनोविज्ञान का परिचय पुस्तक का विमोचन बुधवार को किया गया. सामान्य मनोविज्ञान का परिचय पुस्तक सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है. पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने किया. उन्होंने पुस्तक के लेखक डॉ शिव सागर प्रसाद को बधाई दी व पुस्तक को विद्यार्थियों के हित में उपयोगी बताया. डॉ शिवसागर प्रसाद ने बताया कि पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति पर आधारित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित पाठ्यक्रम पर लिखी गयी है. मनोविज्ञान विषय में यह पुस्तक बीए सेमेस्टर 1 मेजर कोर्स के पूर्ण पाठ्यक्रम पर व्यवस्थित रूप से लिखी गयी है. इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर पूर्व एमएलसी व बीएन कॉलेज पटना के जियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ रणवीर नंदन, पीजी मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंवदा, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ नमिता कुमारी सिन्हा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है