त्योहारों से पहले फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव बढ़ाने का निर्देश

पटना नगर निगम ने आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव तेज करने का फैसला लिया है

By KUMAR PRABHAT | September 13, 2025 10:03 PM

संवाददाता, पटना पटना नगर निगम ने आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव तेज करने का फैसला लिया है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इस अभियान की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह मच्छरों के पनपने का समय है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. नगर आयुक्त ने विशेष रूप से बांकीपुर और पाटलिपुत्र अंचल में फॉगिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं. उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है. आने वाले दिनों में दुर्गापूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के कारण बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, जिसके मद्देनजर इस अभियान को और तेज किया जायेगा. निगम की टीमें हर दिन 18 हजार घरों तक पहुंच रही है और अब अस्पतालों व सार्वजनिक स्थानों पर भी फॉगिंग बढ़ायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है