एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए फुलवारी में निरीक्षण

पटना . पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की तैयारी चल रही है.

By KUMAR PRABHAT | June 15, 2025 12:44 AM

पटना . पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की तैयारी चल रही है. पटना एयरपोर्ट द्वारा दिये गये प्रस्ताव के आलोक में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग-सह-निदेशक, वायुयान संगठन निदेशालय निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा एयरपोर्ट के आसपास संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने एयरपोर्ट के पश्चिमी भाग फुलवारीशरीफ के क्षेत्र को भी देखा. उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक स्थल निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मालूम हो कि पटना हवाई अड्डा की विस्तारीकरण योजना के बारे में पटना एयरपोर्ट द्वारा प्रस्ताव दिया गया है़ वहीं, एयरपोर्ट से सटे फुलवारी शरीफ की तरफ अंडरपास आदि का निर्माण किया जा रहा है, ताकि भविष्य में रनवे को आगे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं आये. हालांकि निरीक्षण के संबंध में डीएम ने बताया कि इस संबंध में निर्णय उचित स्तर पर लिया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है