औंटा–सिमरिया गंगा पुल का निरीक्षण किया
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नवनिर्मित सिक्सलेन एक्स्ट्रा डोज औंटा–सिमरिया गंगा पुल के लोकार्पण के पहले बुधवार को इसका निरीक्षण कर कहा कि यह पुल पूर्वोत्तर राज्यों तक संपर्क को और मजबूत करेगा.
संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नवनिर्मित सिक्सलेन एक्स्ट्रा डोज औंटा–सिमरिया गंगा पुल के लोकार्पण के पहले बुधवार को इसका निरीक्षण कर कहा कि यह पुल पूर्वोत्तर राज्यों तक संपर्क को और मजबूत करेगा. इससे उद्योग एवं व्यापार को विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका निरीक्षण कर निर्माण जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था. इसमें औंटा की ओर 100 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरो माइल) और सिमरिया की ओर 80 मीटर चौड़ा रोटरी बनाकर उसे पार्क का स्वरूप दिया गया है. इन पार्कों और पुल के आसपास हरियाली के लिए पौधारोपण किया गया है जिससे वातावरण को सुंदर और हरा-भरा बनाया गया है. पुल की लोडिंग कैपेसिटी को मजबूत करने के लिए ऊपर से पाइलिंग किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
