छात्राओं को नारीवाद के इतिहास से जुड़ी जानकारी मिली
जेडी वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने हाल ही में नारीवाद : एक यात्रा, इतिहास से वर्तमान तक विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने हाल ही में नारीवाद : एक यात्रा, इतिहास से वर्तमान तक विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ धर्मेंद्र कुमार नीरज शामिल हुए. डॉ नीरज ने कहानियों के माध्यम से नारीवाद के इतिहास और उसके वर्तमान स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशिका गुप्ता ने किया. कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रोफेसर मीरा कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि विभाग की डॉ पूनम कुमारी ने विषय की प्रस्तावना दी. कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो इरा यादव ने सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डॉ दिनेश, नेहा और डॉ वीणा भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
