पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को दी गयी स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर (एमवीइआइसी) के एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | November 17, 2025 6:21 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर (एमवीइआइसी) के एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसका विषय इग्नाइटिंग यंग माइंड्स थ्रू एंटरप्रेन्योरियल पाथवेज था. इसकी शुरुआत एमवीइआइसी के निदेशक आलोक जॉन (डीन एनआइसीसीएस) ने की, जिन्होंने छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता की क्षमताओं को पोषित करने के सेंटर के मिशन पर प्रकाश डाला. सत्र की मुख्य वक्ता ज्योति कुमारी सहायक निदेशक उद्योग विभाग बिहार सरकार थीं. उन्होंने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में उभरते अवसरों और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे स्टार्टअप को बढ़ावा देने और वित्तीय सहायता तंत्रों की विस्तृत जानकारी दी. इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप बिहार, उद्योग विभाग से कुणाल प्रकाश और शिवेंद्र कुमार ने छात्राओं को मेंटरिंग, फंडिंग सहायता, इनक्यूबेशन जैसी विभिन्न गतिविधियों और समर्थन तंत्रों के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है