मिट्टी में जिंक व बोरोन की कमी की जानकारी किसानों को मिलेगी: विजय
उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना स्थित रसायन भवन में संचालित मिट्टी, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी जांच प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया.
संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना स्थित रसायन भवन में संचालित मिट्टी, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी जांच प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे. स्वस्थ धरा, खेत हरा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंत्री ने सबसे पहले मिट्टी जांच प्रयोगशाला का अवलोकन किया. यहां मिट्टी नमूना विश्लेषकों ने उन्हें जांच में प्रयुक्त उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी. मंत्री ने वैसे प्रखंडों में जहां मिट्टी में जिंक और बोरोन की कमी है, वहां के किसानों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने लाइव मिट्टी परीक्षण देखा और मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा की पहचान करने की प्रक्रिया में रुचि दिखायी.
उर्वरता मैप की भी किसानों को दी जायेगी जानकारी : उन्होंने उर्वरकों का सही मात्रा में उपयोग करने के लिए किसानों को मिट्टी की उर्वरता मैप की जानकारी देने का निर्देश दिया. जिला मुख्यालय और प्रखंडों में उर्वरता मैप प्रदर्शित करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
