Bihar News: बिहार के स्कूलों में दी जाएगी मेंटल हेल्थ की जानकारी, इस दिन से शुरू होगा ये खास सेशन
Bihar News: पटना सहित पूरे बिहार के स्कूलों में 4 से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. राज्य के 80 हजार से अधिक स्कूलों में करीब दो करोड़ बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने मन और दिमाग की देखभाल कर सकें.
Bihar News: मध्याह्न भोजना के निदेशक विनायक मिश्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों और योजना से जुड़े अधिकारियों को पत्र भेजकर इस सप्ताह की गतिविधियों को सही तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया है. 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, इसलिए इस सप्ताह स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों, पेरेंट्स और समुदाय के लोगों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चर्चा और कार्यक्रम किए जाएंगे.
मेंटल हेल्थ की दी जाएगी जानकारी
स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष सेशन होंगे, जहां विशेषज्ञ उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, तनाव कम करने और खुश रहने के उपाय बताएंगे. इसके अलावा खेल, संवाद, विचार-विमर्श जैसी गतिविधियों के जरिए बच्चों को मानसिक मजबूती के लिए भी सिखाया जाएगा. ये सारी गतिविधियां manodarpan@ciet.nic.in पर साझा भी की जा सकती हैं.
बच्चों में बढ़ेगा आत्मविश्वास
इस पहल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मानसिक समस्याओं को समझकर उनका सामना करना सीखेंगे. शिक्षकों और अभिभावकों को भी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर बच्चों की मदद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
स्कूलों में मनाया जाएगा स्वास्थ्य सप्ताह
4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक स्कूलों में स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझाया जाएगा और उन्हें अपने मन की देखभाल करने के तरीके सिखाए जाएंगे. स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के लोगों के साथ मिलकर कई गतिविधियां होंगी ताकि सब मिलकर खुश और स्वस्थ रह सकें. इससे बच्चों को मानसिक समस्याओं से लड़ने की हिम्मत और मदद मिलेगी.
Also Read: बिहार में अब पपीता की खेती का होगा विस्तार, किसानों को मिलेगी इतने रुपये की मदद
